प्रद्युमन - आख़िर कौन है ज़िम्मेदार ?



अजीत सिंह जी मेरे मित्र हैं जो अपना एक इंटर्नैशनल स्कूल चलाने के साथ कई स्वयमसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं ।
उन्होंने प्रद्युमन को लेकर स्कूल मैनज्मेंट के ऊपर हुई हाय तौबा पर एक दूसरी तरफ़ से रोशनी डाली है ।

उनकी बातों से इत्तिफ़ाक़ रखता हूँ मैं भी।
उनकी लिखी तीन फ़ेसबूक पोस्ट्स को एक साथ मिला कर यहाँ रख रहा हूँ ।
पढ़िए और अपने कामेंट्स से बताइए कि आख़िर सुधार होना कहाँ है।

-------------------------


#Ryan_1



इधर गुडगाँव मने गुरु ग्राम के Ryan International School में दूसरी कक्षा के छात्र की स्कूल परिसर में ही हत्या हो गयी है । यूँ तो हत्यारा पकड़ लिया गया है पर सोसल मीडिया पे लोग भोत नाराज हैं । लोगों को असली खुंदक हत्यारे से नही स्कूल से है , स्कूल मैनेजमेंट से है । लोग दरअसल इन स्कूलों को स्कूल नही बल्कि Mint बोले तो नोट छापने की टकसाल मानते हैं । जाहिर सी बात है कि इन नोट छापने वाले स्कूलों से लोगबाग हमेशा नाराज़ ही रहते हैं .......... प्रिंसिपल और मैनेजमेंट के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और स्कूल को बंद करने , स्कूल मैनेजमेंट को बेदखल / बर्खास्त कर नई मैनेजमेंट से स्कूल चलवाने की मांग उठ रही है ......... कई महानुभाव तो स्कूल पे bulldozer चलाने तक का सुझाव दे रहे हैं ।
पहली बात तो ये कि स्कूल में ऐसी घटना सीधे सीधे स्कूल के शीर्ष  मैनेजमेंट के फेलियर का नतीजा है । पर आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि समस्या जितनी दीखती है उस से कहीं ज़्यादा विकराल और गहरी है । पहली बात तो ये कि कुकुरमुत्ते की माफ़िक़ देस भर में ये प्राइवेट स्कूल और प्राइवेट अस्पताल आखिर उगे क्यों ?
शिक्षा और स्वास्थ्य तो राज्य सरकार का विषय है न ? तो आखिर शिक्षा / स्वास्थ्य में सरकार फेल क्यों हुई ? किसने फेल किया ? हमही लोग फेल किये की बिदेस से आये थे लोग इसको फेल करने ? जब सरकार और सरकारी बेवस्था फेल होती है तभी private लोगों को सिर उठाने का मौका मिलता है । सरकारी स्कूल फेल हुए तो जगह जगह private स्कूल खुले । सरकारी अस्पताल फेल हुए तो private अस्पताल खुले । बिजली बेवस्था फेल हुई तो Inverter और Generator इंडस्ट्री पल्लवित पुष्पित हुई । अब एक private आदमी किसी बिजनिस में कूदेगा तो क्यों ? Ryan इंटरनेशनल जैसा स्कूल खोलने में कितनी पूंजी लगती है , जानते हैं ? सुल्तानपुर लोधी जैसे कस्बे में भी 20 करोड़ का project है । दिल्ली गुड़गाँव पुणे बंगलूरू की बात ही क्या ?
अब कोई आदमी 100 - 50 करोड़ लगा रहा , कायकू ?
अबे वो पूंजी पति है । Invest कर रहा है । उसको return चाहिए । उसने तुम्हारे बेटे को पढ़ाने का ठेका नही लिया । उसको तुमसे और तुम्हारे बेटे से और उसकी पढ़ाई से कोई मतलब नही । वो एक business कर रहा है और उसको return चाहिए अपनी investment पे । और तुम जाते क्यों हो उसके पास । सरकारी स्कूल में जाओ न ?
एक एक स्कूल को सरकार 20 - 30 लाख रु महीना दे के पाल रही है और बच्चे हैं कही 100 कही 150 ......... सरकारी टीचर 80,000 पगार ले रहे पर बच्चा एक नही उनकी क्लास में .......... उनके पास क्यों नही जाते ? Ryan में तुम अपनी फटी में जाते हो , अपने Status Symbol के लिए जाते हो .......... तो फिर रोते क्यों हो कि भोत महंगा है ????? ये Ryan तुमने पैदा किया ......... ये तुम्हारी हमारी इस समाज की नाजायज़ औलाद है । आजकल सोसल मीडिया पे UP के एक सरकारी स्कूल के Head Master की एक application चल रही है । वो आदमी एकदम अंगूठा टेक अनपढ़ है और HM बना 65,000 रु Salary ले रहा है । किसने बनाया उसको HM ?
अकल लेस जादो ऐसे ही डेढ़ लाख शिक्षा मूत्र को Teacher बना के हमारे ऊपर थोप रहा था ?

अब आइये , ज़रा Ryan जैसे pvt स्कूलों की मैनेजमेंट पे भी एक नज़र मार लें ।
ऐसे स्कूलों में 3 साल से ले के 17 - 18 - 20 साल तक के 2000 बच्चे ( लड़के लड़कियाँ ) पढ़ते हैं । 100 से 150 लोगों का staff ( Teacher , Non teaching , Helping , ड्राइवर , खलासी , माली , चौकीदार , Cook ) होता है ।
8- 10 एकड़ में फैला , विशाल स्कूल campus , building , Play Grounds , parks , play pan , parking , Toilets ......... किसी बड़े स्कूल में 100 ऐसे कोने ,  Corners , Spots होते हैं जहां बच्चे पे किसी किस्म का sexual assault हो सकता है । एक बड़े स्कूल में किसी छोटे बच्चे को assault कर सकने वाले 1000 से ज़्यादा " Potential Rapist " killers हो सकते हैं ......14 - 18 साल का लड़का जो दिन रात अपने Smart फोन में Blue Film और हिंसक games खेल रहा वो कब क्या करेगा ? जिस समाज मे अब चरित्र संस्कार और ब्रह्मचर्य जैसी बातें Obsolete हो चुकी , जहां स्कूल कालिज की लड़कियों को Condom इस्तेमाल करने की एडवाइजरी जारी हो वहां आप 1000 adolescent बच्चों में किसकी किसकी guarantee लोगे , किस किस पे निगाह रखोगे ? कितनी निगरानी करोगे ? कौन करेगा ?
ऊपर से तुर्रा ये कि हमारे जैसा खुर्राट teacher / administrator को ये सख्त निर्देश की किसी बदमाश लौंडे को मारना पीटना ताड़ना तो दूर आप डाँट या घूर भी नही सकते ? दिन रात Blue Film देखने वाले , रईस माँ बाप की इकलौती बिगड़ैल  औलाद वो भी दिल्ली गुड़गाऊँ में ........ ऐसे लौंडों को कौन control करे ? कैसे ?
आपने डाँट दिया और लौंडा तीन तल्ले से कूद गया तो कौन जिम्मेवार होगा ?

Ryan में तो दोषी bus का खलासी निकला ............. वैसे वो कोई बड़ा लड़की , लड़का , Teacher , helper , स्टाफ कोई भी हो सकता है ?
एक जमाना था कि स्कूल का प्रिंसिपल एक शिक्षाविद Educationist होता था जिसका एक मात्र काम स्कूल में पढ़ना पढ़ाना होता था । Ppl रोज़ाना कम से कम एक दो पीरियड ज़रूर पढ़ाता था ........ उसके जिम्मे सिर्फ एक काम था ..... academics  ..... स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता ..... आज Ryan जैसे किसी स्कूल का Ppl पढ़ाई छोड़ HR , finance , Business डेवलपमेंट , transport मैनेजर , accounts और अब सबसे बड़ा Security अफसर और Intelligence officer मने खुफिया अधिकारी की भूमिका में हैं ।
Ppl को सिर्फ CBSE के लिए ही 127 file और register maintain करने होते हैं । इसके अलावा Distt. EDucation officer और स्थानीय प्रशासन  पुलिस की कागज़ी खानापूर्ति अलग से .........Academics गयी तेल लेने ।

समस्या जितनी दीखती है उस  से कहीं ज़्यादा गंभीर विकराल है ।

हल क्या है ???

#Ryan_2

आज से कोई 15 साल पुरानी बात है । सत्य घटना ।
वाराणसी के एक बहुत बड़े शिक्षा माफिया जो अब भू माफिया भी बन चुका है । उसके बनारस में 10 - 15 स्कूल कालिज चलते हैं । उसकी भगवानपुर Main Branch का Hostel Suptd. उस ज़माने में लगभग 2 करोड़ रु का गबन कर सपरिवार भाग गया । स्कूल के Hostel में 470 बच्चे पढ़ते थे जिनकी सालाना फीस उन दिनों औसतन 70,000 थी । वो एक महीना तक वो फीस वसूल के घोटाला करता रहा और एक दिन भाग गया । स्कूल में हड़कंप मच गया । Parents ने जेब से पैसा दे दिया , Suptd. पे भरोसा करके , स्कूल में जमा नही हुआ ....... स्कूल बोला हम क्या जानें ? रसीद दिखाओ ? किसको दिए ? क्यों दिए ?
स्कूल में जबरजस्त अफरा तफरी , असंतोष , अराजकता ......... दो शिफ्ट में चलने वाला स्कूल जिसमे 4000 बच्चे ......... hostel में 470 बच्चे , 5 साल से लगायित 20 साल तक के , एक से बढ़ के एक बदमाश , हरामी , पर बेहद टैलेंटेड भी ........ मने हर किसिम का लौंडा ..........
ऐसे में जब गदर मच गया तो न जाने कैसे खोज खाज के मैनेजमेंट हम दोनों मियाँ बीबी को ले आया ........ हमको Hostel Suptd. बना दिये , सिरीमती जी को Girls Hostel में ......... हमको लाये थे सब मूलतः Fire Fighting के लिए ..........
किसी तरह स्थिति को Control करो ......... मैनेजमेंट भयभीत , डरा हुआ ........ Hostel के लौंडे सब बिना चरवाहे के बछड़े ........... मैनेजमेंट का निर्देश था कि लौंडों को कूट छेत मार पीट के control करो ......... मने आलम ये था कि मालकिन रोज़ाना शाम को पूछती थीं कि आज कितने लौंडों को कूटा  ?????
इधर हम ठहरे जनम जात Leader .......... मदमस्त हाथी को भी पुचकार के बैठा देने वाले , 65 किलो की 17 साल के लौंडे की तो औकात क्या ????????
एक महीने में हालात ये कि बच्चे सब हम दोनों पे फिदा ........... मने सब दीवाने ......... जो लौंडे कल तक उत्पात मचाते नंगा नाचते थे वो सब गाय जैसे सीधे ........ मने एक महीने में हम दोनों Pied Piper of Hamlin हो गए ।
अब अपना अनुभव ये है कि जहां Hostel होगा वहाँ Child Abuse ज़रूर होगा और Child Abuse से बच्चे को बचाना हमारा पहला कर्तव्य .......... सो हम दोनों ने बड़े सुनियोजित तरीके से बच्चों की Counselling शुरू की ........ bad Touch क्या होता है । इसे कैसे deal करना है । abuse क्या होता है । parents तुम्हारे सबसे बड़े दोस्त ......... अब यहाँ तो Mummy Papa हैं नही , तो यहां तो हमही लोग न तुमरे मम्मी पापा हैं ? हमसे क्या छुपाना ? We are here to help you ..........पूरे 15 दिन लग गए बच्चों का भरोसा जीतने में , और फिर भैया फटा जो बम ........ आने लगे बच्चे अपना अपना किस्सा ले के ......... घर , गाँव , परिवार , रिश्तेदार , मित्र , चाचा , मामा , नाना , नौकर , पापा भैया के दोस्त , Room Mate , Friend , Staff ......... बच्चों के सैकड़ों cases निकल आये ।
अब हमारे सामने समस्या ........ इस जानकारी का करें क्या ?
सबसे पहले तो Hostel के जो 3 - 4 लौंडे involve थे उनको गिरा के कूटा ........
एक Medical Assistant शामिल था उसको मैनेजमेंट को रिपोर्ट किया ........
अब मैनेजमेंट को काटो तो खून नही ........ अबे ये क्या खोद निकाला ? क्या ज़रूरत थी ? बच्चे के गांव घर मे abuse हुआ , हम क्या करें ?
मैने पूछा , और जो स्कूल Hostel में हुआ उसका क्या ?????
Law of Omerta .......... Sicilian Mafia का सिद्धांत है ..... चुप रहो .... मुह मत खोलो .... पर हमने तो जाने अनजाने ये सिद्धांत तोड़ दिया था ।
उधर बदकिस्मती से मेरी Counselling काम कर गयी ........ Mama Papa सबसे बड़े दोस्त होते हैं  ......... इसे सच मान एक लड़की ने सारा किस्सा अपने पापा को सुना दिया ...... पापा ने जीप में Rifle दुनाली भरी और स्कूल में , साथ मे 10  - 20 parents और ...... सीधा मेरे पास .... मेरे कू तो उसने गले लगाया , thanks बोला............... फिर पहुंचा मालिक के पास .......
मचा बमचक .......
शाम को मालिक कहे Brutus तुम हमसे गद्दारी किये ? PArents को काहें बता दिए ?
हम बोले नही मालिक हम बेवफा नही ...... लडकिया खुद्दे अपने बाप को बता दी ....
मामला दबा दिया गया । parents इज़्ज़त मान के दबाव में आ गए । हमारी धर्मपत्नी विरोध में resign कर दीं । मौका देख दो महीने बाद मैनेजमेंट ने हमको निकाल दिया ।

कल्पना कीजिये , उस समय किसी बच्चे के साथ कुछ हो जाता तो ?
जेल कौन जाता ? हमही दोनों न ?

समस्या इतनी भी आसान नही जितनी दिखती है ।

#Ryan_3

CBSE का फरमान आया है । School Bus में driver के साथ खलासी रखो , CC TV लगाओ , Low Floor , Automatic Hydraulic Door वाली बस लियाओ ........... पर फीस मत बढ़ाओ ।

अब स्कूल ने एक खलासी रख लिया 8000 में । वो सुबह 8 से 2 बजे तक फ्री है । उसका क्या करें ? सो उस से स्कूल काम लेता है , झाड़ू पोंछा लगवाता है , फूल पौधा पत्ती संवारता है ......... Toilets की सफाई करता है ......... अब आई समझ कि खलासी toilet में क्या कर रहा था ? Police Verification और चरित्र प्रमाणपत्र कागज़ी बातें हैं .......... सिर्फ precaution है ......... character certificate जेब मे ले के घूमता आदमी अपराध नही करेगा ऐसा कोन बोला रे ?????
आदमी पे कब काम सवार हो जाये और वो शैतान से हैवान बन जाये कौन जानता है ?
आप मेरी या किसी और की गारेंटी ले सकते हैं ???????
Toilets CC TV लगाओगे ?
CC TV के Monitor पे निगरानी कौन करेगा ?
स्कूल कितने लोगों को किस किस काम के लिए Appoint करे ? उनकी salary कहां से आएगी ? अब एक नई पोस्ट आ गयी स्कूल में ......... चलो भैया एक Security Officer रखो ........
हम एक बात के लिए strictly मना करते हैं parents को ।
7.45 से पहले कोई बच्चा स्कूल में नही घुसेगा । फिर भी किसी न किसी parent की कोई न कोई मजबूरी आ ही जाती है कि वो 7 बजे ही बच्चा छोड़ गया ।
अब उस बच्चे का क्या करें ? सड़क पे रहने दें या gate के अंदर ले लें ????????
अगर अंदर ले लिया तो अब ये बच्चा .......... He or She is at great Risk ........ उसके साथ सुनसान स्कूल में कोई भी दुर्घटना या abuse हो सकता है । ऐसे में parents स्कूल की समस्या को नही समझते । वो gate पे ही बच्चा उतार के भुनभुनाते गरियाते चले जाते हैं ....... रोज़ाना ऐसे दो चार बच्चे स्कूल में होते ही हैं ........ अब क्या करे मैनेजमेंट ? एक जिम्मेवार व्यक्ति या टीचर की ड्यूटी सुबह 7 बजे ही लगा दी ........ अगोरो भैया ? ऐसे में सुनसान देख गाय ही खेत खा जाए तो ?
हो गयी न सुरक्षा में चूक ?????

Parents से स्कूल का सिर्फ एक झगड़ा ......... फीस का ....... भोत महंगा है स्कूल , स्कूल वाले लूटते हैं , they are minting Money ........... पर ऐसे जितने भी security Concerns हैं उनके हल खर्चीले हैं । फीस बढ़नी नही चाहिए ।

सरकारी बेवस्था में कक्षा 5 तक primary स्कूल अलग , 6 से 8 मिडिल स्कूल अलग और 9 - 10 का हाई स्कूल अलग और 11 - 12 का इंटरमीडिएट कालिज अलग ........ बहुत हुआ तो 9 से 12 कर लिया । इस CBSE में तो 3 बरस वाला play pan और नर्सरी लगायित 12वीं का 20 साल का घोड़ा ....... सब एक्के campus में हैं ........
Risk काहें नही होगा ???????

देखो जी ........ अपनी ज़िंदगी का 52 साल का एक ही अनुभव ........ स्कूल प्रिंसिपल भोत खुर्राट आदमी मेरे जैसा , और उसके हाथ मे भोत मजबूत लट्ठ ....... मारे बेशक न पर चले लट्ठ ले के ......... भैया मेरे , लट्ठ से तो भूत पिशाच डरते है , आदमी की तो औकात क्या ? पर ये आजकल के महंगे स्कूलों में नया चलन आया है , ppl लगायित पूरा स्टाफ महिलाएं ....... वो भी खुर्राट नही ..... सुंदर , गोरी चिट्टी , प्यारी सी , cute सी ........ Nursery Kg में तो चल जाती है ऐसी ...... पर +2 के स्कूल में जहां 2000 लौंडे हों और 200 बंदों का स्टाफ हो , म्हारे कीसा जल्लाद रखो ........
माँ कसम , मैंने अपने 25 साल के career में जितने लौंडे नही पीटे उस से ज़्यादा तो parents पीटे , staff को गिरा के कूटा और driver खलासी तो कमरे में बंद करके मारे ......... बेशक मेरी बीबी से गवाही ले लो ...........
Ryan की ppl किसी को कूट लेगी ऐसे ??????
कोई management मेरे जैसे को बर्दाश्त कर लेगी ?

हिन्दोस्तान है ...... बगैर लट्ठ कोनी चाले काम ...........
बगैर लट्ठ तो रोज़ाना Ryan होंगे ।


Sent from my iPh

Comments